बाजपट्टी: आज शहर से लेकर गांव तक जहां बच्चा चोर का हल्ला है. वहीं इसी बीच सीतामढ़ी जिला के बाजपट्टी प्रखंड अंतर्गत पिपराढि गांव निवासी उमाशंकर यादव का 11 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार पुपरी स्थित एक निजी विद्यालय से शुक्रवार की सुबह अचानक कहीं चला जाता है।
लेकिन उसके पिता ने धैर्य और हिम्मत का का परिचय देते हुए अपने पुत्र को खोज निकाला। प्रिंस कुमार के बारे में पता चला कि वह रक्सौल स्टेशन पर है मानो खुशी की लहर दौड़ गई। इसको लेकर प्रिंस के पिता उमाशंकर यादव ने चाइल्ड लाइन, जीआरपी, अपने समाज के लोगों एवं मीडिया को बहुत धन्यवाद दिया है।
तथा बच्चे को मिलने का श्रेय सभी को दिया है।
- प्रिंस ने बताया कि वह अपने विद्यालय के प्रांगण में था इसी दौरान किसी व्यक्ति ने उसे बताया कि उसके मम्मी पापा उसे बाहर बुला रहे हैं और वह उनके साथ बाहर चला गया जबकि कर्पूरी चौक पर एक स्कॉर्पियो में लेकर वह व्यक्ति उसे पुपरी स्टेशन पर आता है. जहां से उसे ट्रेन में लेकर जाता है बीच रास्ते में पानी पीने के लिए वह व्यक्ति उतरता है लेकिन फिर दोबारा उसे ट्रेन में मुलाकात नहीं होती है। इस दौरान उमाशंकर यादव एवं समाज के प्रयास से बात चाइल्डलाइन तक पहुंचती है। जिसके माध्यम से बच्चे को रक्सौल स्टेशन पर रात में ट्रेस किया जाता है जिसकी सूचना मिलते ही समाज के कुछ महत्वपूर्ण लोगों को लेकर सभी वहां पहुंचते हैं और सुबह 3:00 बजे जीआरपी एवं चाइल्ड लाइन के समक्ष प्रिंस को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया जाता है। इससे समाज के लोगों को यह शिक्षा लेनी चाहिए कि यदि आपके बच्चे के बारे में कुछ पता चले तो आप हिम्मत और धैर्य से काम लें। हतोत्साह हो कर हिम्मत हार जाने से आप अपने बच्चे को तलाश नहीं कर पाएंगे।
0 Comments