Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी के गोयनका कॉलेज में परीक्षा के दौरान उपद्रव:कॉलेज कर्मी की बुरी तरह पिटाई, सिर फटा; अंबेडकर छात्रावास के लोगों पर FIR

सीतामढ़ी के गोयनका कॉलेज में परीक्षा के दौरान उपद्रव:कॉलेज कर्मी की बुरी तरह पिटाई, सिर फटा; अंबेडकर छात्रावास के लोगों पर FIR



सीतामढ़ी के एसआरके गोयनका कॉलेज में शुक्रवार को स्नातक द्वितीय खंड की मनोविज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा के दौरान कॉलेज के कर्मी आनंद बिहारी सिंह के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। हमले में जख्मीं शिक्षकेत्तर कर्मी आनंद बिहारी का सिर फट गया तथा वह वहीं बेहोश हो गया। बताया जा रहा है कि अंबेडकर कल्याण छात्रावास के छात्रों द्वारा आनंद बिहारी को बुरी तरह पीटा गया। जिससे उसकी स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है। इससे अफरातफरी मच गयी।बताया जा रहा है की शरारती तत्वों द्वारा जमकर रोड़बाजी भी की गई। घायल कर्मी को तुरंत स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक द्वारा बेहतर उपचार के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। हालांकि परिजनों के द्वारा शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। इस संबंध में गोनयका कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामनरेश पंडित ने टाउन थाना को आवेदन देकर अंबेडकर कल्याण हॉस्टल के शरारती तत्वों पर प्रायोगिक परीक्षा के दौरान कॉलेज में उपद्रव कर कर्मी आनंद बिहारी के साथ मारपीट कर कॉलेज का शैक्षणिक माहौल को बिगारने का आरोप लगाया है।



उधर प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा प्रभारी विभाग अध्यक्ष प्रो. सन्नाउल्लाह शिक्षकेत्तर कर्मी आनंद बिहारी को समझा कर जुमा का नमाज अदा करने के लिए कुछ देर कक्ष से बाहर गये थे। और वह एग्जाम कॉलेज से चपरासी आनंद बिहारी ले रहा था। इसी बीच शरारती तत्वों ने उस पर नकल का दबाव बनाते हुए धावा बोल दिया। प्राचार्य ने इस घटना की शिकायत नगर थाना के साथ ही वरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी से भी की है।



Post a Comment

0 Comments