Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

परीक्षा के दौरान कक्षा में कपड़ा उतारने का मामला सामने आया । केश दर्ज

 झारखंड : ( प्राइम रिपोर्टर) में स्कूल छात्रा को ड्रेस उतारने के लिए मजबूर करने वाली शिक्षिका को गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार को कक्षा में अपमान के बाद छात्रा ने खुद को आग लगा ली थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने घटना की जांच के लिए सदस्यीय समिति का गठन किया है।



शुक्रवार को दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई। शाम करीब साढ़े पांच बजे एक किशोरी ने घर में खुद को आग लगा ली। इसके बाद जब चिल्लाने की आवाज आई तो आस-पास के लोग जुटे। इस दौरान देखा कि किशोरी के शरीर में आग लगी हुई है। इसके बाद लोगों ने आग को किसी तरह से बुझाया और किशोरी को महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे। इस दौरान किशोरी की स्थिति अत्यंत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

दरअसल, शुक्रवार से स्कूल में प्रथम सत्र का परीक्षा शुरू हुई है। छात्रा भी परीक्षा दे रही थी। इसी दौरान वह नकल कर रही थी तभी स्कूल की शिक्षिका चंद्रा दास की नजर पड़ गई। इसके बाद उसे डांट लगाई गई। हालांकि, छात्रा ने शिक्षिका पर गंभीर आरोप लगाया है। छात्रा ने कहा कि शिक्षिका ने उसे एक रूम में ले जाकर उसकी पिटाई की। इसके साथ ही ड्रेस उतरवा दी, जिससे आहत होकर छात्रा ने खुद को आग लगा ली।

रिश्तेदारों का आरोप है कि स्कूल टीचर के बर्ताव से आहत छात्रा ने शर्मिंदगी में अपने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़कर कर आत्महत्या की कोशिश की. डॉक्टर के मुताबिक छात्रा 70 फ़ीसद जल गई हैं.

पूनम के मुताबिक ऋतु ने उन्होंने बताया, “आज परीक्षा देते समय मुझ पर शिक्षिका चंद्रा दास को शक हुआ कि मैंने नक़ल की है. इस पर उन्होंने मुझको बहुत डांटा, फिर बहुत मारा, उसके बाद परीक्षा कक्ष के बीच में मुझे खड़ा कर के भरी कक्षा में छात्राओं के सामने मेरे शरीर के सारे कपड़े उतरवा दिए. शिक्षिका के इस कृत्य से मुझे बहुत शर्मिंदगी हुई इस कारण मैंने ये क़दम उठाया.”

टीचर चंद्रा दास के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। शिक्षिका को पुलिस ने हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। स्कूल प्रबंधन ने भी मामले की जांच की बात कही है। स्कूल दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। परीक्षा भी फिलहाल स्थगित कर दी गई है।

Post a Comment

0 Comments