बाजपट्टी: हैंड वॉश दिवस के अवसर पर प्रखंड परिसर स्थित आदर्श मध्य विद्यालय मधुबन में बच्चों को जागरूक करने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिसमें बीडीओ संजीत कुमार ने कहा कि बच्चों के लिए स्वच्छता सबसे जरूरी है. उन्हें खाना खाने के पहले और खाना खाने के बाद निश्चित रूप से हाथ साबुन से धोना चाहिए. इसके अलावा शौच से आने के बाद भी साबुन से हाथ धोना चाहिए. आसपास के जगह पर जलजमाव को देखने पर उसे तुरंत साफ करवाना चाहिए. इस तरह की बातें बच्चों को बताएं. मौके पर पंचायत बनगांव उत्तरी के मुखिया अनुज कुमार एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्विजेन्द्र कुमार सुमन, बिट्टू कुमार एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा शिक्षक गण मौजूद थे.
0 Comments