सीतामढ़ी ( प्राइम रिपोर्टर) में पुलिस से धक्का-मुक्की की गई। बीच सड़क पर महिला ने ASI की कॉलर पकड़ी और लोगों से उनकी झड़प हुई-
सीतामढ़ी में पुलिस से धक्का-मुक्की की गई। बीच सड़क पर
महिला ने ASI की कॉलर पकड़ी और लोगों से उनकी झड़प
हुई। यहां तक की उनके वर्दी के बटन तक फाड़ दिए । दरोगा
को हल्की चोटें आई है। बीच सड़क खड़ी ऑटो को हटाने को
लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद लोगों ने पुलिस के साथ
हाथापाई की।
इस पूरे वाकये का वीडियो सामने आया है। वीडियो नानपुर
थाना क्षेत्र के भाउर बाजार के पास का है। जहां बोखरा
पिकेट के एएसआई अजीत कुमार के साथ लोगों ने
धक्का-मुक्की की। जख्मी दरोगा का इलाज बोखरा पीएचसी
में किया गया। लोगों का आरोप है कि एएसआई अजीत
कुमार हमेशा लोगों को परेशान करते हैं। इस दौरान लोगों ने
पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
ऑटो हटाने को लेकर हुआ विवाद
स्थानीय लोगों के अनुसार, शनिवार की शाम पुपरी डीएसपी
की गाड़ी को बोखरा पिकेट पुलिस स्कॉट कर रही थी। भाउर
बाजार के मुख्य सड़क से पुलिस गाड़ी से गुजर रही थी, इसी
दौरान बीच सड़क पर ऑटो को हटाने के लिए कहा। ऑचो
हटाने में जरा सी देर होने पर पुलिस ने दो-चार डंडे चला
दिए गए। इससे स्थानीय लोग काफी नाराज थे।
गश्ती दल को रोककर हाथापाई
पुलिस के रवैये से नाराज ऑटो चालक और स्थानीय लोग
पेट्रोलिंग गाड़ी के लौटने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही
पुलिस की गाड़ी लौटी, बड़ी संख्या में लोग टूट पड़े और
पुलिस जीप को रोकवाई। गाड़ी से दरोगा को निकालकर
उनके साथ धक्का-मुक्की की गई। इस दौरान वहां मौजूद
लोगों ने पुलिस-प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाए। दरोगा के
साथ काफी देर तक लोग कॉलर पकड़कर धक्का-मुक्की
करते दिखे।
जख्मी पुलिस ने बताया
घटना को लेकर एएसआई अजीत कुमार ने बताया कि वह
पुलिस गाड़ी से भाउर होते हुए गुजर रहे थे, इसी क्रम भाउर
में सड़क पर ऑटो लगा था। जाम हटाने के लिए आवाज
दिया, लेकिन कोई नहीं पहुंचा। तब ऑटो को धक्का देकर
साइड कर दिया गया। वापस लौटने पर वहां मौजूद ऑटो
वाले एवं कुछ लोगों के साथ दो-चार महिला ने उनके साथ
धक्का मुक्की की है।
0 Comments