Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

ज्वेलरी दुकान में चोरी, 15 लाख के आभूषण ले उड़े चोर

 ज्वेलरी दुकान में चोरी, 15 लाख के आभूषण ले उड़े चोर-



पूर्वीचंपारण जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात सामने आई है. एक सोना चांदी के दुकान का शटर काटकर अज्ञात चोरों ने 15 लाख के जेवरात चोरी कर लिए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी के मामले की जांच में जुट गई है. दुकानदार मुनिलाल सोनी ने बताया कि चोरों ने दुकान का शटर काटकर लॉकर में रखे लगभग 15 लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.मिली जानकारी के अनुसार तुरकौलिया थाना क्षेत्र के महनवा चौक पर मुनिलाल सोनी का सोना-चांदी का दुकान है. मुनिलाल बीती रात दुकान को बंद कर घर चला गया था. मंगलवार की सुबह में आसपास के लोगों ने मुनिलाल को फोन कर दुकान का शटर खुला होने की जानकारी दी. मुनिलाल दुकान पहुंचे, तो शटर टूटा हुआ था और दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ था. वहीं दुकान में लगा तिजोरी टूटा हुआ मिला. तिजोरी में रखा रुपया समेत करीब 15 लाख का सोना-चांदी चोरी हो चुका था. मुनिलाल ने घटना की जानकारी तुरकौलिया पुलिस को दे दी.



Post a Comment

0 Comments