रेडक्रॉस पुपरी शाखा के द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत 50 किशोरियों के बीच बाँटे गये हाइजीन किट,सैनिटाइजर,मास्क एवं साबुन--
Sitamarhi prime news ..
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी,उप जिला शाखा:- पुपरी के तत्वावधान में गुरुवार को स्थानीय पीएचसी परिसर में आयोजित स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत एसडीएम पुपरी सह रेडक्रॉस पुपरी शाखा के अध्यक्ष नवीन कुमार के द्वारा 50 किशोरियों के बीच हाइजीन किट,सैनिटाइजर,मास्क एवं साबुन का वितरण किया गया। इस मौके पर सभी किशोरियों को स्वच्छता का संदेश देते हुये एसडीएम नवीन कुमार ने कहा कि स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी स्वच्छता की अहम भूमिका है। स्वच्छता के बिना स्वस्थ व स्वच्छ राष्ट्र के निर्माण की परिकल्पना को साकार नही किया जा सकता है। उन्होंने मौके पर सभी किशोरियों एवं अन्य लोगों से अपने परिवार,आसपड़ोस एवं गाँव के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की अपील करते हुये खुद को भी सदैव स्वस्थ रहने के लिये स्वच्छता का शतप्रतिशत अनुपालन करने की नसीहत दी तथा कहा कि स्वस्थ,स्वच्छ व जीवन मे संघर्ष कर के ही मुकाम को हासिल किया जा सकता है। इस से पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ पीयर एजुकेटर चैंपियन पूजा कुमारी एवं सपना कुमारी के स्वागत गान से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का संचालन अतुल कुमार ने किया तथा घोषणा किया कि एसडीएम नवीन कुमार के निर्देश पर अनुमंडल के अन्य प्रखंडों में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस अवसर पर अनुमंडलीय अस्पताल,पुपरी के उपाधीक्षक डॉ कफील अख्तर अंसारी,डॉ अरविंद कुमार,राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के काउंसलर रामशीला,रेडक्रॉस आजीवन सदस्य मो शाकीर हुसैन,महंथ कुमार,साकेत कुमार कर्ण,शम्भू प्रसाद,मो आफताब,पीयर एजुकेटर चैंपियन पूजा कुमारी,सपना कुमारी,निशि कुमारी,अंजली कुमारी,प्रीति कुमारी,सोनी कुमारी,खुशबू कुमारी,पिंकी कुमारी,सुधीर मल्लिक,सुबोध राम,मोहन पासवान,दिलीप राम आदि भी उपस्थित थे।
0 Comments