Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी शहर के लिए महत्वाकांक्षी योजना आरओबी के निर्माण कार्य प्रारंभ। आरओबी का निर्माण से सीतामढ़ी शहर को मिलेगी जाम से मुक्ति

समाहरणालय सीतामढ़ी 

जन-संपर्क प्रशाखा - प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक- 24 नवंबर 2022

सीतामढ़ी शहर के लिए महत्वाकांक्षी योजना आरओबी के निर्माण कार्य प्रारंभ।

आरओबी का निर्माण से सीतामढ़ी शहर को मिलेगी जाम से मुक्ति

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर )-63.78 करोड़ की लागत से परसौनी-सीतामढ़ी रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित  LC No - 56 के बदले आरओबी का निर्माण कार्य प्रशासक ,बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी राकेश कुमार, वरीय परियोजना अभियंता कार्य प्रमंडल मुजफ्फरपुर, तथा अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में आज आरंभ किया गया।


 1140 मीटर की कुल लंबाई में आरओबी के पहुंच पथ का कार्य बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा किया जाना है। उक्त पहुंच पथ एलिवेटेड होगा। 7 मीटर आरओबी का निर्माण रेलवे के द्वारा किया जाएगा जो कि रेलवे लाइन के ऊपर होगा। आरओबी  की कुल लंबाई 1140 मीटर होगी जबकि इसका लागत 63.78 करोड़ होगा।



इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी, सदर राकेश कुमार ने बताया कि आरओबी का निर्माण होने से सीतामढ़ी शहर को हमेशा के लिए जाम से मुक्ति मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर में जाम एक समस्या है और आरओबी के निर्माण से शहर वासियों को काफी राहत मिलेगी। आए दिन जाम की समस्याओं से रूबरू नहीं होना पड़ेगा। 

Post a Comment

0 Comments