पुलिस को बड़ी सफलता - अपहरण किये व्यक्ति के साथ अपहरण कर्ता को किया गिरफ्तार-
सीतामढ़ी : बाजपट्टी ( प्राइम रिपोर्टर) : थाना क्षेत्र बाजपट्टी बखरी गांव निवासी महेन्द्र महतो के पुत्र अमरजीत महतो अपने घर से पैसा लेकर दुकान का समान लेने पटना के लिए निकले थे, कि इतने ही में इनका अपहरण अज्ञात अपराधियों के द्वारा कर लिया गया तथा अपराधियों के द्वारा फिरौती की मांग उनके पत्नी जय कुमारी से की जाने लगी।
इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई जिसके बाद बाजपट्टी थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। कांड के उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु हेड क्वार्टर डीएसपी रामकृष्णा पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर प्रथम सीतामढ़ी के नेतृत्व में एस आई टी गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा पकड़ने की अनुसंधान करते हुए साक्ष्य के आधार पर छापेमारी पर नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र से अपहरणकर्ता सहित अपहृत अमरजीत महतो को शुक्रवार के रोज सकुशल बरामद किया गया। इस घटना में प्रयुक्त एक स्कार्पियो तथा मोबाइल को भी बरामद किया गया है। तथा स्कॉर्पियो चालक को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।
( विज्ञापन : विद्यालय में एड्मिसन संबंधित दुर्गा पूजा से छठ तक ढिया गया ऑफर की अवधि बढ़ाई गई है... मात्र 3000 से एडमिशन शुरू है - ड्रेस किताब के साथ। होस्टल के बच्चों के लिए एडमिशन बिल्कुल मुफ्त । जल्द ही संपर्क करें - 9934145281
ऑफर की कॉपी खबर के नीचे लगी है)
पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अनिल कुमार द्वारा बताया गया की अमरजीत इसे पटना में मिला जिसे पूर्व से जानते हैं कि कपड़े दुकानदार व व्यवसायी है और अच्छी खासी दुकान भी चलती है। वही दूसरा दुकान खोलने के उद्देश्य से पटना पैसा लेकर कपड़ा खरीदने आया है। सस्ता और अच्छा कपड़ा दिलवाने का झांसा देकर उसका अपहरण कर लिया गया। उसके बाद अपहृत के मोबाइल से ही उसके परिवार को उसी से फोन करवा कर अपहरण करने तथा फिरौती देने के लिए कहा गया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के राजपुर खोटवा व पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के बांकीपुर मच्छरीयावां गांव निवासी स्कॉर्पियो चालक ओमप्रकाश के पुत्र चंद्र प्रकाश कुमार के रूप में की गई है। अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो एवं तीन मोबाइल भी मिले हैं। छापेमारी टीम में शामिल बाजपट्टी थाना अध्यक्ष अमिता सिंह, पुअनि चंद्र भूषण सिंह, पुअनि रविकांत कुमार शामिल थे।
0 Comments