प्रखण्ड कार्यालय स्थित सद्भावना मंडप में आयोजित रात्री रक्त पट्ट संग्रह शिवीर (फाईलेरिया जाँच शिवीर) का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करते सीतामढ़ी डीडीसी , डीएमओ के साथ बनगांव उत्तरी बाजपट्टी मुखिया अनुज कुमार।
साथ ही मौके पर पंचायतवासियों के उत्तम स्वास्थ्य हेतु इस तरह का आयोजन पंचायत क्षेत्र में करने के लिए सीतामढ़ी डीडीसी और डीएमओ को बनगांव उत्तरी बाजपट्टी मुखिया अनुज कुमार "राजू" ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।
बनगांव उत्तरी बाजपट्टी मुखिया Anuj Kumar के नेतृत्व में सद्भावना मंडप प्रखंड कार्यालय बाजपट्टी में जिला बी.भी.डी नियंत्रण कार्यालय, सीतामढ़ी के अंतर्गत आयोजित प्रखण्ड स्तरीय एक दिवसीय रात्रि रक्त पट्ट संग्रह शिविर (फाईलेरिया जाँच शिवीर) का आयोजन किया गया है।
District Administration Sitamarhi
Bihar Health Department
Tejashwi Yadav Nitish Kumar
District Administration Sitamarhi
Bihar Health Department
Tejashwi Yadav
Nitish Kumar
0 Comments