भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय सिमरा में भाजपा जिला पदाधिकारियों की विशेष बैठक बुलाई गई ।
जिलाध्यक्ष सिंह ने कहा गोपालगंज चुनाव में भाजपा उम्मीदवार कुसुम देवी की जीत पार्टी के विचारधारा की जीत है। जीत में लगे सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को साथ ही साथ मतदाताओं को जीत के लिए बधाई दिया ।उन्होंने कहा पार्टी की बूथ कमेटी मजबूत रहती है तो चुनाव निश्चित ही जीत में परिवर्तित होता है ।भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद के विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है ।और समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण के लिए कार्य करती है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है ।पार्टी के कार्यकर्ता राष्ट्र के लिए सतत चिंतनशील रहते हैं ।और अपने और तन मन धन से पार्टी की सेवा करते हैं ।विधानसभा प्रभारियों को मतदाता सूची का पन्ना प्रमुख को शीघ्र ही पूर्ण करने का आग्रह किया ।
आज की बैठक में जिला उपाध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद ,डॉ विभा ठाकुर, भवनाथ मिश्रा, विजेंद्र प्रसाद, महामंत्री नंदकिशोर सिंह,अरुण गोप ,आशुतोष कुशवाहा, जिला मंत्री सुभाष केसरी, चुनचुन सिंह ,श्रीकांत सिंह बबलू, विनोद कुमार, राम नारायण राम ,पवन कुमार उपमन्यु, मीडिया प्रभारी आग्नेय कुमार ,आई टी संयोजक राहुल शांडिल्य,किसान मोर्चा अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बैठक में उपस्थित होकर अपने विचार व्यक्त किए।
0 Comments