बिहार विधानसभा उप चुनाव में गोपालगंज सीट से बी
जेपी प्रत्याशी कुसुम देवी ने जीत हासिल की
गोपालगंज ( प्राइम रिपोर्टर) :- बिहार विधानसभा में हुए उप चुनाव में गोपालगंज सीट से बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी ने जीत हासिल किया।जहां कुसुम देवी को 70053 मत हासिल हुए, वही आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता को 67870 मत हासिल हुए। जीत और हार का आंकड़ा 2183 रहा। वही मोकामा उप चुनाव में आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी की जीत हुई। गोपालगंज सीट कि बात करे तो यहां पर शुरू से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि गोपालगंज का चुनाव कड़ी टक्कर का होगा।आखिरकार वही हुआ बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन का कहना है कि जेडीयू और आरजेडी के साथ होने के बावजूद भी बीजेपी की जीत हुई दोनों पार्टी मिलकर भी बीजेपी को नहीं हरा पाई उन्होंने कहा कि कुढनी बिधानसाभा उप चुनाव में हम ही जीतेंगे ।हार स्वीकार करते हुए मोहन प्रसाद गुप्ता का कहना है कि नामांकन के दिन गलत अफवाह उड़ाया गया था कि मेरा नामांकन गलत है, फर्जी तरीके से हुआ है। उसके चलते भी हमे नुकसान सहना पाड़ा। बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी के घर पर रंग गुलाल खेला गया। कुसुम देवी ने गोपालगंज की जानता को धन्यवाद दिया। सम्राट चौधरी नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि गोपालगंज तेजस्वी यादव का घर है उसके बावजूद भी वहां से उनको हार मिली यह देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि गोपालगंज कि जनता ने उन्हें नकार दिया है वही पर बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी के लड़के ने गोपालगंज की जानता को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह जीत गोपालगंज की जानता की है। जनता ने हमारे पिता को श्रद्धांजलि दी है। मैं गोपालगंज की जानता को धन्यवाद देता हूं आप को बता दे कि बिहार विधानसभा उपचुनाव एक एक के बराबरी पर हुआ।
0 Comments