Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार स्पॉट डेथ- सड़क जाम . ट्रक चालक फरार

 ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

सीतामढ़ी  में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार स्पॉट डेथ- सड़क जाम . ट्रक चालक फरार- 



परिहार (प्राइम रिपोर्टर)  - शनिवार की शाम ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. घटना परिहार बेला पथ में डिमाही गांव स्थित सिरसिया मोड़ की है. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. मृतक की पहचान बेला थाना क्षेत्र के ही हनुमान नगर गांव निवासी जैनुल राईन के 26 वर्षीय पुत्र अनवारूल राईन के रूप में हुई है. घटना से आक्रोशित लोगों ने परिहार बेला पथ को बांस बल्ला लगाकर जाम कर दिया है. ग्रामीण वरीय पदाधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने, उचित मुआवजा देने तथा चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. सूचना पर बेला थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित हो को समझाने का प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. समझाने के क्रम में पुलिस की लोगों से कहासुनी भी हुई. 



जानकारी के मुताबिक परिहार की ओर से अनाज लगा ट्रक बेला की ओर जा रहा था. अनवारुल नोचा बाजार से सामान लेकर बाइक से अपने घर हनुमाननगर जा रहा था. डिमाही गांव में सिरसिया मोड़ के पास वह ट्रक के पिछले पहिए की चपेट में आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. चालक ट्रक को कुछ दूर आगे ले जाकर गाड़ी छोड़ फरार हो गया. बता दें कि 1 दिन पूर्व शुक्रवार की रात इसी पथ में डिमाही से करीब 200 मीटर उत्तर भीमनगर मोड़ पर एक अनियंत्रित बाइक चापाकल से टकरा गई थी. इस घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.



Post a Comment

0 Comments