Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

ड्रग इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार ड्रग इंस्पेक्टर की पहचान नवीन कुमार के रूप में की गई

 सीतामढ़ी में ड्रग इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ निगरानी

की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार ड्रग इंस्पेक्टर की

पहचान नवीन कुमार के रूप में की गई है। निगरानी की टीम

गुप्त सूचना के आधार पर पटना से सीतामढ़ी ड्रग इंस्पेक्टर

के आवास पर पहुंचा। जहां रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर

लिया गया।



2.75 लाख का किया था डिमांड

मिली जानकारी के अनुसार ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार के

द्वारा दो मेडिकल दुकानदारों से 2हजार 75घर की रिश्वत

मांगी थी। जिसके बाद इसकी निगरानी को सूचना मिली और

निगरानी टीम घटनास्थल पर पहुंचकर 2 लाख के साथ ड्रग

इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि एक

मेडिकल कंपनी के भौतिक सत्यापन के लिए विनोद कुमार

सिंह से 75 हजार की मांग की गई थी। वही मुकेश कुमार से

2 लाख की मांग की गई थी।



पटना स्थित आवास पर चल रही है छापेमारी

निगरानी टीम के द्वारा रंगे हाथ विनोद कुमार सिंह के द्वारा

75हजार और मुकेश कुमार के द्वारा 2लाख देते गिरफ्तार

कर लिया गया।इसकी सूचना पर प्रभारी पवन कुमार

डीएसपी अरुणोदय पांडे डीएसपी गौतम कृष्ण इंस्पेक्टर

संजीव कुमार वह मुकेश जायसवाल समेत अन्य निगरानी

टीम के सदस्यों के द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया

गया गिरफ्तार करने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार को

निगरानी अपने साथ पटना ले गई है। इतना ही नहीं इसके

निशानदेही पर पटना स्थित आवास पर छापेमारी चल रही है।



Post a Comment

0 Comments