Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी के सोनबरसा में मुखिया द्वारा आवासहे की पिटाई के बाद ग्रामीण आवास सहायक के लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे लोगों से मिलने आए डीडीसी विनय कुमार


सीतामढ़ी के सोनबरसा में मुखिया द्वारा आवासह की पिटाई के बाद ग्रामीण आवास सहायक के लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे लोगों से मिलने आए डीडीसी विनय कुमार- 



 सोनबरसा ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) आवास सहायक पर हमला और मार पीट को लेकर मुखिया संघ द्वारा जांच की मांग पर डीएम के आदेश पर डीडीसी विनय कुमार ने मामले की जाँच की ।जिसको लेकर मंगलवार को शाम  प्रखण्ड कार्यालय में मुखिया संघ के प्रतिनिधियों के  साथ डीडीसी विनय कुमार ने बैठक कर आवास योजना सहायक के साथ मुखिया द्वारा मारपीट मामले की जानकारी ली। इस संबंध में डीडीसी ने जांच प्रतिवेदन वरीय अधिकारी को सौंपे जाने के बारे में प्रतिनिधियों को बताया।डीडीसी ने कहा कि जांच व कानूनी करवाई कि मांग को लेकर जिला के सभी आवास सहायक बीते शुक्रवार  से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने से आवास योजना का कार्य बाधित  है।



 मालूम हो कि 5 नवम्बर को आवास योजना लाभार्थियो से अवैध राशि कि वसूली को लेकर पुरन्दाहा राजबाड़ा पूर्वी पंचायत के मुखिया रितेश कुमार ने चार अन्य लोगो के साथ आवास योजना सहायक के साथ मारपीट किया था। जिसको लेकर दोनों पक्ष की तरफ से स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई ।



Post a Comment

0 Comments