सैकड़ों जरूरतमंद एवं गरीबों के बीच मौलाना बदी-उज्जमां ने किया कंबल का वितरण
प्रति वर्ष इस पुण्य कार्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं : रंजीत सिंह
गरीबों की मदद एवं शिक्षा के क्षेत्र में मौलाना बदी-उज्जमां कर रहे उल्लेखनीय कार्य : अनूज कुमार
सीतामढ़ी - मौलाना अबुल हसन नदवी एजुकेशनल एंड चेरिटेबल ट्रस्ट के बखरी स्थित केंद्रीय कार्यालय में सैकड़ों जरूरतमंद एवं गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया। पिछले 17 वर्षों से ट्रस्ट द्वारा ठंडा के अवसर पर कंबल वितरण किया जा रहा है। मौलाना कासमी, अतिथि आमिर अली, मुखिया रंजीत कुमार सिंह एवं अनोज कुमार के हाथों कंबल वितरित किया गया। इस अवसर पर वनगांव मुखिया अनोज ने कहा कि मौलाना गरीबों की मदद एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। इस तरह का कार्यक्रम होना चाहिए। मानव खाली हाथ आया है और खाली हाथ जाएगा। मानव अपने आमदनी का एक या दो प्रतिशत गरीबों में मदद करे। उन्होंने सभी सामर्थ लोगों से विशेष कर हिंदू भाई से अपील किया कि मुस्लिम भाई जिस तरह ईद में ढाई प्रतिशत जकात निकाल गरीबों को दान करते हैं, उन्हें भी करना चाहिए।
आमिर अली ने कहा कि मौलाना से प्रेरणा लेते हुए अन्य को भी गरीबों की मदद में आगे आना चाहिए। वहीं मुखिया रंजीत ने कहा कि हमें गर्व है कि मौलाना क्षेत्र के जरूरतमंद एवं गरीब को पिछले 17 वर्षों से सहयोग करते आ रहे है, जो प्रशंसनीय और पुनित कार्य है। इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन मौलाना बदी-उज्जमां नदवी कासमी ने कहा कि इंसानियत की सेवा का बड़ा अज्र है। उन्होंने कहा कि जिसे अल्लाह ने जिसे संशाधन दिया है, उनको असहाय की जरूर मदद करनी चाहिए। जिवछ मंडल, सविता देवी, सुरेश पासवान, अख्तरी बेगम, कुरैशा खातुन, रौशन खातुन, शंकर पासवान, गुललिया देवी सहित सैकड़ों जरूरतमंद को कंबल दिया गया।
0 Comments