चेहल्लुम के अवसर पर है ताजिया दहा का निर्माण किया गया और रेन खर किया गया-
सोनबरसा प्रखण्ड क्षेत्र के विष्णुपुर आधार पंचायत स्थित फरछहिया गांव में मंगलवार को चेहल्लुम के अवसर पर ग्रामीणों के सहयोग से ताजिया दाहा का निर्माण किया गया और गांव से दक्षिण रैन पर खड़ा किया गया।जिसको लेकर बड़ी उत्साह के साथ 6 दिवसीय मेला का आयोजन किया गया।जहां बड़ी संख्या में महिला पुरूष लोग शामिल हुए। जुलूस में शामिल करतब बाजों ने पारंपरिक हथियारों का करतब दिखाया।ताजिया जुलूस में बच्चे, जवान, पुरुष एवं महिलाएं भी शामिल हुई।सुबह से ही प्रखण्ड के आसपास के गांवों से बैंड बाजों के साथ ताजिया का जुलूस सड़कों पर काफी संख्या में लोगों के साथ निकला गया और रात्रि भर तजिया और मेले को देखने के लिए नगर सहित ग्रामीण इलाकों में चहल पहल है। गांव के युवकों और ग्रामीणों ने अपने-अपने अखाड़े और शस्त्रों का प्रदर्शन के साथ करतब दिखाते खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा गया ।
ग्रामीणो का कहना है कि मोहर्रम के चालिसमें दिन पर मनाया जाता है। यह तजिया दो माह से भुतही गांव के मिस्त्री मोहम्मद हकीम अपने टीम के साथ बना रहे हैं और यह तजिया 72 फिट ऊंची और चौड़ी 18 फिट है इस तजिया में हिन्दू मुस्लिम का काफी सहयोग है।मौके पर मोहम्मद मजलूम शेख, मोहम्मद अब्दुल हसन, मोहम्मद गफ्फार शेख, मोहम्मद इब्राहिम शेख, मोहम्मद बसुरुद्वीन मोहम्मद समसुल, पूर्व मुखिया मनोज कुमार सिंह, रामनरेश महतो,रवि कुमार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
0 Comments