अनियंत्रित ट्रक ने दो छात्रा और एक महिला को कुच*ल डाला... एक की मौत -
सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर एक अनियंत्रित ट्रक
ने दो छात्रा और एक महिला को कुचल दिया। जिसमे एक
13वर्षीय छात्रा की इलाज के लिए ले जाने के दौरान ही
मौत हो गई। वही अन्य घायल दोनो को इलाज के लिए
सदर अस्पताल सीतामढ़ी में भर्ती कराया गया है। घटना
रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर की है। ग्रामीणों के द्वारा
सड़क जाम कर दिया गया है। वही सूचना पर पहुंची पुलिस
लोगों को शांत कराने में जुटी हुई है।
आक्रोशितों ने किया सड़क जाम
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा सीतामढ़ी
-मुजफ्फरपुर NH 77 को जाम कर दिया गया है। वही
आक्रोशितों के द्वारा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी
की जा रही है। ग्रामीणों के द्वारा डीएसपी और एसपी को
घटनास्थल पर बुलाने की मांग की जा रही है। लोगों का
कहना है की यहां हमेशा सड़क दुर्घटना होता रहता है।
बावजूद पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं
उठाया जाता है। खाना पूर्ति के लिए पुलिस बेरियर लगाया
गया है। जिन पुलिस वालों की न्युक्ति है, वो भी नही दिखते
है।
बैंक से चाची और बहन के साथ लौट रही मृतका
मिली जानकारी के अनुसार मृत छात्रा अपने चाची और बहन
के साथ बैंक से कम कराकर लौट रही थी। इसी दौरान हाइवे
पर सड़क किनारे जा रहे तीनो को अनियंत्रित ट्रक चालक ने
रौंदते हुए फरार हो गया। घटना बाद स्थानीय लोगो एक जुट
हुए और घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा।
जहां रास्ते में जाने के दौरान ही एक 13वर्षीय छात्रा की
मौत हो गई। मृत छात्रा की पहचान स्थानीय प्रेम नगर गांव
निवासी अजय साह से 13वर्षीय पुत्री रौशनी कुमारी के रूप
में की गई है। फिलहाल पिछले डेढ़ घंटे से सड़क जाम है।
जिसके वजह से दोनो तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई
है।
0 Comments