Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी शहर के बीचो-बीच गुदरी बाजार में लगी भीषण आग लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख

 सीतामढी : ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  शहर के गुदरी बाजार में बीती रात आग लगने से

लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है। 



अगलगी

की घटना रविवार देर रात करीब 12बजे की है। आग लगने

के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। अग्लगी

की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन कि

गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि तबतक सभी संपत्ति

जलकर नष्ट हो गया। बताया जा रहा है कि एक पूजा सामग्री

और जड़ी बूटी के दुकान समेत अन्य पांच सब्जी दुकानों में

आग लगी। जिसमे करीब 6 लाख रुपए की संपत्ति जलकर

खाक हो गई है।

- पूजा व जड़ी बूटी समेत 6 दुकान जले


स्थानीय दुकानदार मनोज कुमार गुप्ता, मो बशीर और मो

हामिद समेत अन्य दुकानकारो ने बताया की करीब 10 बजे

के बाद सभी दुकान बंद कर घर चले गए थे। इसी दौरान

स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा करीब 11.30बजे फोन के के

माध्यम से घटना की जानकारी दी गई। वही स्थानीय लोगों

ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद दमकल और

पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां काफी देर के बाद आग

के लपटों पर काबू पाया। तबतक सभी समान जलकर राख

हो गया।



- लगता है असामाजिक तत्वों का रहता है जमावड़ा


जड़ी बूटी की दुकान में रखे करीब 3.50 लाख रुपए की

संपत्ति जली है। वही अन्य 5सब्जी के दुकान से करीब 2.50

लाख रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गया है। स्थानीय

लोगो ने बताया कि गुजरी बाजार में देर रात तक हमेशा

असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। इससे पूर्व

भी गुजरी बाजार में इस तरह की घटना हो चुकी है। लोगों

ने बताया कि यह असामाजिक तत्वों का हमेशा जमावड़ा

लगा रहता है लोग शराब गांजा पीते रहते हैं चापाकल की

सुविधा नहीं होने से भी काफी परेशानी हुई है। सभी पीड़ित

दुकानदारों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments