Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

दिल्ली के लड़की की हत्या कर ट्रॉली बैग में डालकर मथुरा में फेंका- इस बार कौन कातिल ? #श्रद्धा_आफताब केश से मिला आइडिया-

 दिल्ली के लड़की की हत्या कर ट्रॉली बैग में डालकर मथुरा में फेंका- इस बार कौन कातिल ? #श्रद्धा_आफताब केश से मिला आइडिया- 



मथुरा ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) ।उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर कृषि अनुसंधान केंद्र के पास लाल ट्रॉली बैग में मिले युवती के शव की पहचान हो गई है।शव दिल्ली के 21 वर्षीय आयुषी यादव का है।कल रविवार आयुषी की मां और भाई ने शव की पहचान की।पुलिस के मुताबिक आयुषी की हत्या ऑनर किलिंग का मामला है।आरोपी पिता नीतेश ने ही अपनी बेटी को गोली मारकर हत्या की और फिर शव को ट्राॅली बैग में रखकर मथुरा के राया थाना क्षेत्र में फेंक दिया था।पुलिस हत्यारे पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।



कार्यवाहक एस‌एसपी मार्तण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि युवती 17 नवंबर को सुबह घर से निकली थी।दूसरे दिन 18 नवंबर को यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर एक ट्रॉली बैग में उसका खून से लथपथ शव मिला था।युवती के सिर, हाथ और पैरों में चोट के निशान थे और छाती में गोली मारी गई थी। उन्होंने बताया कि मृतका की शिनाख्त के लिए आठ टीमें लगाई थीं। पुलिस की टीमें युवती की पहचान के लिए गुरुग्राम,आगरा, अलीगढ़, हाथरस, नोएडा और दिल्ली तक पहुंचीं।


#श्रद्धा_आफताब

#आयुषी_यादव

#सीतामढ़ी_प्राइम_न्यूज़

#Ayushi_yadav

#shraddha_yadav

#sitamarhi_prime_news


Post a Comment

0 Comments