सीतामढ़ी में ट्रक ने युवक को कुचल डाला हुई मौत आगे पढिये क्या हुआ-
सुरसंड: ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) ... थाना क्षेत्र के अदलपुर गांव में सोमवार को एनएच 227 पर तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृत युवक मो खालिक (33वर्ष) उक्त गांव के ही वार्ड संख्या एक निवासी मरहूम मो जनीफ का पुत्र था. वहीं चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 227 पर टायर जलाकर यातायात अवरुद्ध कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद, पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार, पुअनि रामलगन यादव, प्रशिक्षु पुअनि नेहा कुमारी व सअनि संजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटना के एक घंटा बाद पहुंची पुलिस को ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा. मुआवजे की मांग को लेकर लोग वरीय पदाधिकारियों के बुलाने की मांग पर अड़े रहे.
घटना की सूचना पर प्रखंड प्रमुख चंदन कुमार, बीडीओ देवेंद्र कुमार व सीओ संजय कुमार, सरपंच प्रतिनिधि मो एतवारी भी पहुंचे. बीडीओ द्वारा पारिवारिक लाभ के तहत मृतक के परिजन को 20 हजार का चेक दिया गया. वहीं प्रमुख ने प्रमुख ने निजी कोष से पांच हजार नकद दिया. बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं थे. अधिकारियों द्वारा सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर करीब दो घंटे बाद यातायात सुचारू हुआ. इस दौरान दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. राहगीर व सेंट्रल स्कूल सुतिहारा के छात्र भी जाम में फंसे रहे. मृतक चार भाइयों में मांझील था. वह लुधियाना में जड़ी का काम करता था. मृतक को तीन पुत्रों में क्रमशः रेहान (10 वर्ष), अयान (सात वर्ष), इब्रान (चार वर्ष) व एक पुत्री जैनम खातुन छह माह की है. पुत्र की मौत से मां व पति की मौत से पत्नी नूरजहां खातुन बदहवास थी. दोनों बार बार बेहोश हो जा रही थी.
0 Comments