Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी में प्रधानाध्यापक के योगदान के विरोध में तालाबंदी, डीपीओ कन्हैया के समक्ष ग्रामीणों ने खोला ताला ( प्राइम न्यूज रिपोर्टर)

 प्रधानाध्यापक के योगदान के विरोध में तालाबंदी, डीपीओ कन्हैया के समक्ष ग्रामीणों ने खोला ताला- 



( प्राइम न्यूज रिपोर्टर) 

सीतामढ़ी। सोनबरसा प्रखंड के दोस्तिया पंचायत के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बसहिया के प्रधानाध्यापक पद पर योगदान देने गए नव पदस्थापित प्रधानाध्यापक शिव शंकर महतो को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने विद्यालय में तालाबंदी कर पढाई को बाधित कर विरोध जताया। तालाबंदी के बाद बच्चे अपने अपने घर चले गए। सूचना पर एमडीएम डीपीओ संजय कुमार देव कन्हैया के समझाने एवं शिव शंकर महतो को तत्काल विरमित करने के आदेश के पश्चात डीपीओ के समक्ष ग्रामीणों ने ताला खोला।



प्रखंड के दोस्तिया मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवशंकर महतो का 30 जून 22 को ऐच्छिक स्थानांतरण म वि बसहिया हिन्दी में कर दिया गया था। ग्रामीणों की इसकी भनक लगते ही 4 जुलाई 22 को जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य को लिखित आवेदन देकर शिवशंकर महतो का स्थानांतरण स्थगित करने की गुहार लगाई थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि 2012 में उनके कार्यकाल में विद्यालय का संचालन अव्यवस्थित था। इन पर डीपीओ के द्वारा कुव्यवस्था तथा गंदगी को लेकर स्पष्टीकरण भी मांगा गया था। डीपीओ स्थापना द्वारा बीईओ सोनबरसा से शिवशंकर महतो के संबंध में बार बार मार्गदर्शन की मांग की जाती रही। डीपीओ ने पत्र में अंकित किया कि उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना है। डीपीओ ने योगदान करने हेतु विरमण का निदेश दिया। निदेश प्राप्त होने के पश्चात बीईओ ने 19 नवंबर को दोस्तिया से विरमित करते हुए 21 नवंबर को बसहिया में योगदान करने का आदेश निर्गत किया।

शिवशंकर महतो के योगदान करने पहुंचते ही ग्रामीणों ने विद्यालय में तालाबंदी कर दी।



तालाबंदी की खबर पर पहुंचे डीपीओ - तालाबंदी की सूचना पर दोपहर में डीपीओ विद्यालय पहुंचे।डीपीओ को उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि जुलाई 22 से ही शिवशंकर के पदस्थापन का विरोध कर रहे है। इस विद्यालय में पूर्व पदस्थापन का कार्यकाल विवादित रहा है। ग्रामीणों के भारी विरोध को देखते हुए डीपीओ एमडीएम कन्हैया ने शिवशंकर महतो को बीईओ कार्यालय सोनबरसा विरमित कर दिया तथा बीईओ को महतो से किसी अन्य विद्यालय में शिक्षण कार्य लेने के साथ साथ इनका अन्यत्र समायोजन हेतु जिला कार्यालय को प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया। जिसके बाद सहमत होकर ग्रामीणों ने विद्यालय का ताला खोला। मौके पर जिला समन्वयक पंकज कुमार, दोस्तिया पंचायत के पूर्व मुखिया दिनेश बैठा, हदीश सेख, हरी नरायण महतो, अखिलेश महतो, नथुनी महतो, जमशेद सेख, पूर्व पंसस केदार महतो, सुरेश भगत, राम पुकार बैठा, गगनदेव महतो, मुस्तुफा खां, गफ्फार खां, हरी महतो, कपालेश्वर महतो समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।



Post a Comment

0 Comments