Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

क्राइम करने वाले पुलिस को दे रहे लगातार चुनौती फिर मारी एक युवक को गोली और हो गए फरार

 क्राइम करने वाले पुलिस को दे रहे लगातार चुनौती फिर मारी एक युवक को गोली और हो गए फरार- 

( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)



प्रतापगढ़ में एक बार फिर से बदमाशों ने पुलिस को सरेआम चुनौती देते हुए युवक को गोली मारकर आसानी के साथ फरार हो गए ।सूचना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक भारी दल बल के साथ जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की बात कह रहे है। वही घायल युवक की हालत गंभीर देखते हुए जिला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज के रेफर कर दिया।



बता दें कि अंतू थाना क्षेत्र के डंडवा गांव के रहने वाले प्रकाश वर्मा को आज उनके खेत के पास ही अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी ।आसपास के लोगों के दौड़ने पर बदमाश फरार हो गए और इसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में घायल युवक को प्रतापगढ़ के जिला मेडिकल लाकर भर्ती कराया । जहां सूचना आला अफसरों को हुई तो अपर पुलिस अधीक्षक भी दल बल के साथ जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचे और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का उन्होंने दावा किया है ।





वही गोली लगने से घायल युवक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया ।फिलहाल घटना किस वजह से हुई है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया लेकिन अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रकाश वर्मा अपने खेत के पास खड़े थे तभी उन्हें बदमाशों ने गोली मारी और अब उनकी हालत स्थिर है।



Post a Comment

0 Comments