Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी में श्री राम रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया

सीतामढ़ी में श्री राम रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया-

 



सीतामढ़ी --जगत जननी माता सीता की जन्म भूमि पर श्री राम जन्म भूमि न्यास के द्वारा निकली श्री राम रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया ।रथ प्रभारी बाबा सत्यनारायण मौर्य,संयोजक भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के नेतृत्व में संस्कृति समागम सफलतापूर्वक आयोजन बक्सर में हुआ।वही से  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री राम रथ यात्रा को झंडी दिखा कर विदा किए ।श्रीराम कर्मभूमि से निकली यात्रा श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम का दर्शन किया ।तत्पश्चात आज सीता की जन्मभूमि पुनौरधाम पहुंची ।मंदिर के पुजारी महंत कौशल किशोर दास ,विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शन समिति के सदस्य भूषण दास ,मिडिया प्रभारी आग्नेय कुमार रथ पर विराजमान प्रभु श्री राम माता जानकी और राम दरबार की पूजा अर्चना की ।

साथ ही जानकी मंदिर के पुजारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना की। बाबा सत्यनारायण मौर्य ने जानकी जन्मभूमि पुनौरा धाम की पावन मिट्टी को साथ ले गए।  प्रभु श्रीराम के पद चिन्ह की पूजा अर्चना की। बाबा सत्यनारायण मौर्य ने कहा माता सीता की जन्मभूमि दिव्य भूमि है और श्री राम रथ यात्रा के माध्यम से भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या धाम ,भगवान राम की कर्मभूमि बक्सर, और मां सीता की जन्म भूमि पुनौराधाम सीतामढ़ी का दर्शन किया।अब रथ यात्रा के साथ महाराज जनक के राजधानी जनकपुर धाम में इस रथ पर विराजमान प्रभु श्री राम और माता जानकी के पद चिन्ह की पूजा अर्चना की जाएगी। सामाजिक समरसता और एकता के लिए देश की अखंडता के लिए और सनातन संस्कृति की विजय गाथा को स्मरण करते हुए रथ यात्रा का आयोजन किया गया।

पदचिन्हों को मंदिर में विराजमान कराया। प्रभु श्री राम जन्मभूमि के पावन राजकरण को मंदिर के पुजारी को दिया और भक्तों को राम जन्मभूमि की मिट्टी दिए। रथ यात्रा के साथ भारत सरकार केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के निजी सहायक संतोष शांडिल्य ,केंद्रीय मंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज मिश्रा ,जानकी जन्मभूमि का दर्शन किए और पूजा अर्चना की ।सीता कुंड के दिव्य दर्शन के पश्चात इन्होंने बताया प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या धाम की तरह माता सीता की जन्मभूमि भी उतनी ही महान है। बक्सर में प्रभु श्री राम की कर्मभूमि मानी जाती है। जहां दिव्य ज्ञान प्राप्त हुआ ।और संस्कृति समागम के माध्यम से भव्य आयोजन भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के संयुक्त में हुआ श्री राम रथ यात्रा के स्वागत में भाजपा मीडिया प्रभारी आग्नेय कुमार,क्षेत्रीय प्रभारी आयुष झा आईटी सहसंयोजक अवनीश कुमार, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रिंस तिवारी, परशुराम सेना के अध्यक्ष हर्षवर्धन झा, जानकी जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र परिषद के सचिव अखिलेश झा, अंकित झा,श्रवण कुमार ने पूजा अर्चना की।




Post a Comment

0 Comments