Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी में सिलसिला नही रूक रहा - फिर हुआ श्रद्धा की तरह हत्या- महज एक बाइक के लिए - विवाहिता की गला दबाकर हत्या

महज एक बाइक के लिए - विवाहिता की गला दबाकर हत्या - 



रून्नीसैदपुर  ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) 

  दहेज में महज एक बाइक के लिये ससुराल वालों के द्वारा एक नव विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान महिन्दवारा थाना क्षेत्र के धोबहां गांव निवासी रामदेव राम के पुत्र कमलेश राम की करीब 20 वर्षीय पत्नी सोनाली कुमारी के रूप में की गयी है.मिली जानकारी के अनुसार वह मुजफ्फरपुर जिला के बोचहां थाना क्षेत्र के मुशहरी निवासी श्रवण राम की पुत्री थी.मृतका के पिता के अनुसार शादी के बाद से ही ससुराल वाले लगातार बाइक की मांग कर रहे थे.दहेज में बाइक नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने उनकी पुत्री सोनली की गला दबाकर हत्या कर दी है.मृतका के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री ने फोन पर बताया था कि  उसके साथ मारपीट की जा रही है.बुधवार को जानकारी मिली कि सोनाली की हत्या कर दी गयी है.घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल सीतामढी भेज दिया है.महिन्दवारा पुलिस ने मृतका के पति कमलेश राम व ससुर रामदेव राम को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.हलाकि समाचार लिखे जाने तक थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है.महिन्दवारा थानाध्यक्ष अजय कुमार के अनुसार मृतका के परिजनों से आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.



Post a Comment

0 Comments