Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

ट्रक्टर गिरा कुएं में - रेस्क्यू आपरेशन से चालक के शव समेत ट्रैक्टर कूएँ से बाहर निकाला गया।

 रेस्क्यू आपरेशन से चालक के शव समेत ट्रैक्टर कूएँ से बाहर निकाला गया- 



( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) 

मड़ियांहू,जौनपुर। थाना क्षेत्र के बारीगांव नेवादा में कल्लू उर्फ मोनू बेनवंशी पुत्र बलवंत बेनवांशी निवासी नेवादा द्वितीय, मड़ियाहूं उम्र करीब 17 वर्ष द्वारा ट्रैक्टर जिसमे हल लगा हुआ था, बैक करते समय प्रेमचंद तिवारी पुत्र श्रीनाथ तिवारी के कुआं में चालक सहित अनियंत्रित होकर अंदर चला गया ,साथ में एक लड़का अंकित हरिजन पुत्र अच्छेलाल हरिजन निवासी उपरोक्त उम्र करीब 16 वर्ष जो मौके पर ट्रैक्टर को बैक करा रहा था बच गया।



जिसका प्राथमिक उपचार कराया गया था। ट्रैक्टर तथा चालक मोनू उपरोक्त को प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं मय पुलिस फ़ोर्स व फायर ब्रिगेड तथा जेसीबी की मदद से कुंआ से बाहर निकालने के लिए ग्रामीणों के मदद से रेस्क्यू किया जा रहा था तथा NDRF टीम को सूचना दी गयी थी।आज दिनांक 22/11/2022 को एनडीआरएफ टीम की मदद से मृतक कल्लू उर्फ मोनू बेनवंशी पुत्र बलवंत बेनवंशी निवासी ग्राम नेवादा द्वितीय मड़ियाहूं उम्र करीब 17 वर्ष का शव तथा कूएँ में 

Post a Comment

0 Comments