एमडीएम में फर्जी निकासी की राज्य स्तरीय जांच टीम ने की जांच, फर्जी निकासी की हुई पुष्टि-
सीतामढ़ी- सुप्पी प्रखंड में परिवर्तन मूल्य की अवैध राशि भुगतान को लेकर पीएम पोषण योजना निदेशालय ने गंभीरता से लिया है। निदेशालय के आदेश पर राज्य स्तरीय जांच टीम में पीएम पोषण योजना के सहायक निदेशक कुमार शशि रंजन, सहायक कार्यक्रम समन्वयक अखिलेश कुमार रंजन ने बुधवार को जिला मध्याह्न भोजन कार्यालय पहुंच सुप्पी प्रखंड में पीएम पोषण योजना के परिवर्तन मूल्य का फर्जी तरीके से विपत्र की राशि निकासी, सरकारी राशि का दुरूपयोग का अभिलेखीय जांच किया। जांच के क्रम में पीएम पोषण योजना के डीपीओ कन्हैया एवं त्रि सदस्यीय जांच समिति के सदस्य से इस संबंध में जानकारी ली गई। जांच 24 नवंबर तक पूर्ण हो जाएगा। जिला साधनसेवी उमेश कुमार, नौशाद अहमद एवं विवेक कुमार से भी भुगतान की प्रक्रिया के संबंध में पूछताछ की गई। कार्यालय में पुछताछ के पश्चात राज्य स्तरीय दो सदस्यीय जांच टीम के द्वारा सुप्पी प्रखंड के 4 विद्यालयों स्थलीय अभिलेखीय जांच की गई। जांच क्रम में स्पष्ट हुआ कि निदेशालय से स्थानांतरण आदेश का क्रियान्वयन होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा स्थानांतरण स्थगित कर देनै का पत्र निर्गत कर दिये जाने के बाद ही अक्टूबर 22 के अंतिम सप्ताह में अनियमित भुगतान किया गया और प्रधानाध्यापक को बताया जाता रहा था कि स्थानांतरण स्थगित हो गया है, जो भी अनियमितता हुई है उसे दूर कर लिया जाएगा। जांच में रेंडमली चुने गए चार विद्यालयों में प्राथमिक विद्यालय अख्ता मुस्लिम टोल में 84414, म वि कोठिया राय में 177754, म वि सुप्पी कन्या में 55123, म वि सुसैला बालक में 74017 की फर्जी निकासी की पुष्टि हुई है। जिसे पूर्व में डीपीओ द्वारा प्रतिवेदित किया गया था। यह भी बताया गया कि प्रधानाध्यापकों का यूजर आईडी पासवर्ड को जबरन अपने पास रखकर बीईओ के निदेश के बाद भी वापस नहीं किया जा रहा था। राज्य स्तरीय टीम द्वारा निदेशालय को अंतिम जांच प्रतिवेदन समर्पित किये जाने के बाद निदेशानुसार अग्रेतर कार्रवाई जिला स्तर से की जाएगी।
0 Comments