Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी का क्राइम रेट लगातार बढ़ता हुआ । पिछले चार दिनों में 9 लोगों की हत्या धारदार हथियार से-

 

सीतामढ़ी का क्राइम रेट लगातार बढ़ता हुआ । पिछले चार दिनों में 9 लोगों  की हत्या धारदार हथियार से- 

( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) 




सीतामढ़ी जिले में 60 घंटे के अंदर 9 लोगों की धारदार

हथियार से कत्ल कर हत्या की गई है। जिससे जिले के लोगों

का दहशत का माहौल है। इस घटना को रोकने में पुलिस भी

विफल साबित हो रही हैं। श्रद्धा हत्या कांड के बाद ही ऐसी

घटनाएं हुई है। जिसमें सभी 9मृतकों को धारदार हथियार से

कत्ल कर मारा गया है।

सात केस में 9 लोगों की हत्या

1. मेहसौल ओपी क्षेत्र के बसवरिया सुंदरनगर मोहल्ले में

गुरुवार देर रात मामूली विवाद में नशे में धुत छोटे भाई ने बड़े

भाई जितेन्द्र ठाकुर (25 वर्ष) की नाखून काटने वाले अस्तूरा

घोंपकर हत्या कर दी।


2. डुमरा थाना क्षेत्र के बड़हरवा गांव के समीप देर रात

नवनिर्मित सीतामढ़ी-शिवहर सड़क के किनारे धान के खेत

में पति ने दूसरी पत्नी और दो बच्चों को चाकू से गोद दिया।

इसमें दोनों बच्चों राधिका कुमारी (03) और कार्तिक कुमार

(05) की मौत हो गई।

3. महिन्दवारा थाना के समहौलशाहपुर गांव में शुक्रवार को

ही देर रात बदमाशों ने किसान दंपती की सीताराम राय ( 65 )

और उनकी पत्नी फुला देवी (62) की धारदार हथियार से

हत्या कर दी।




4. सुप्पी थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव से पश्चिम बागमती नदी

मुख्य धारा व बायां तटबंध के बीच एक अज्ञात युवती की

सर काट कर जमीन में दफना दिया गया था।


5. सहियारा में जमीनी विवाद को लेकर 11 वर्षीय मासूम

सन्नी की धारदार हथियार से आंख और नाखून निकालर मार

डाला गया।

6. पुपरी में बदमाशों ने ट्रैक्टर चालक मो अली ( 48 ) की मुंह

में गमछा बांधकर धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या

के बाद शव को नदी में फेंक दिया गया था।



7. परसौनी थाना क्षेत्र के खिरोधर पंचायत के कोरा

खरगी गांव में रविवार की देर रात एक सनकी दामाद ने

ससुर विंदेश्वर महतो की तलवार से काटकर हत्या कर दी।

बीच-बचाव करने आये साला और सास पर भी हमला

किया।

Post a Comment

0 Comments