डीपीओ एमडीएम के उत्प्रेरण से बच्चों ने मध्याह्न भोजन ग्रहण किया
( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)/
सीतामढ़ी- परिहार प्रखंड के मध्य विद्यालय, मलहा टोल में नामांकित अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे द्वारा मध्याह्न भोजन ग्रहण नही की सूचना पर पहुंचे डीपीओ एमडीएम ने बच्चों को उत्प्रेरित कर मध्याह्न भोजन खिलाया। वहीं विद्यालय में प्रधानाध्यापक का प्रभार संबंधी विवाद जिसमें बेसिक और स्नातक ग्रेड के शिक्षकों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार चल रहा था। जिसे डीपीओ कन्हैया ने निष्पादित करते हुए बीईओ परिहार को अविलंब प्रभार का आदान प्रदान कराने का निर्देश दिया। 540 नामांकित बच्चे के लिए विद्यालय में मात्र 4 शिक्षक एवं 5 कमरे रहने से अति पिछड़ा अल्पसंख्यक समुदाय के अभिवंचित वर्ग के बच्चों की शिक्षा दीक्षा सही तरीके से नही हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालय की शिक्षिका प्रियंका कुमारी के कुशल नेतृत्व में सभी समुदाय की बच्चियां विद्यालय से जुड़ शिक्षा प्राप्त कर रही हैं, वही बच्चियों में झिझक भी दूर की गई है। ग्रामीणों ने शिक्षक का पदस्थापन, भवन निर्माण एवं अल्पसंख्यक समुदाय से एक रसोईयां की बहाली का अनुरोध किया। पूर्व पंसस हीरावन पासवान, मध्य विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सुबेंद्र पासवान भी उपस्थित थे।
0 Comments