सुप्पी प्रखंड के परिवर्तन मूल्य की जांच में अब तक साढ़े चौदह लाख की अवैध भुगतान की पुष्टि, जांच जारी-
( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)
सीतामढ़ी- सुप्पी प्रखंड परिवर्तन मूल्य की जांच में अवैध भुगतान थमने का नाम नही ले रहा है। जिला स्तरीय तीन सदस्यीय जांच समिति के समक्ष दूसरे दिन जांच के लिए बुलाए 20 विद्यालयों में 16 मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित हुए। पीएफएमएस पोर्टल पर अंकित प्रविष्टियों से मिलान करने पर अवैध भुगतान की पुष्टि हुई है। प्रा वि ढेग मुस्हर टोल में 13511, म वि मरपा ईश्वर दास दक्षिणी में 31438, प्रा वि मरपा ईश्वर दास उतरी में 43360, म वि हरपुरपिपरा में 170395 में अवैध भुगतान की पुष्टि हुई है। डीपीओ एमडीएम संजय कुमार देव कन्हैया ने बताया बुधवार को भी 20 विद्यालयों को जांच के लिए बुलाया गया है। जांच में अब तक साढे चौदह लाख के अवैध भुगतान की पुष्टि हो चुकी है। जांच टीम में जिला समन्वयक पंकज कुमार, जिला लेखापाल शंभू कुमार एवं एचडीएफसी बैंक कर्मी राम लाला हैं।
0 Comments