सीतामढ़ी में पटाखा जलाने के दौरान चार बच्चे गंभीर रूप
से झुलस गए -
घटना जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के भोरहा
गांव की है। जहां शनिवार की शाम चार बच्चे पटाखा जलाने
के क्रम में गम्भीर रूप से जल गए। जिसके बाद संबंधित
परिजनों ने अपने बच्चों को अनुमंडल अस्पताल बेलसंड में
भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार
करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए, मुजफ्फरपुर
एसकेएमसीएच रेफर कर दिया है ।
जख्मी बच्चों को SKMCH किया रेफर
बताया जा रहा है की चार बच्चो में में सोनाक्षी, सिद्धार्थ और
चांदनी की स्थिति काफी नाजुक है। जिसे बेहतर इलाज के
लिए एसकेएमसीएच में रखा गया है। मिली जानकारी के
अनुसार सभी बच्चे एक साथ पटाखे जला रहे थे। इसी क्रम
में पटाखा विस्फोट कर गया। जिसके चपेट में आने से चारो
बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल
घटना घायल बच्चों की पहचान भोरहा गांव के वार्ड नंबर
15 निवासी संजय सहनी की 13वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी,
दीपक कुमार की 10 वर्षीय पुत्री सोनाक्षी कुमारी और 10
वर्षीय अंश कुमार तथा दिलीप कुमार गुप्ता के 12वर्षीय पुत्र
सिद्धार्थ कुमार के रूप में किया गया है। इस संबंध में बेलसंड
अनुमंडलिय अस्पताल के डाक्टर दीपक कुमार ने बताया
की सोनाक्षी 50 प्रतिशत एवं सिद्धार्थ व चांदनी 30 प्रतिशत,
वही अंश पटाखे से जलने से जख्मी हो गया है।
0 Comments