मनपौर पंचायत के वार्ड नंबर 15 के वार्ड सदस्य की मौत-
बेला ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) - मनपौर पंचायत के वार्ड नंबर 15 के वार्ड सदस्य रामकेवल सिंह 55 की मौत बुधवार को अचानक हो गई। पंचायत के मुखिया शाह मोहम्मद अंसारी के अनुसार ठंड लगने के कारण सिंह की मौत का अनुमान है। जानकारी के मुताबिक वार्ड सदस्य रामकेवल सिंह गुरुवार को अपनी पुत्री को बाइक से उसके ससुराल अद्धखन्नी गांव छोड़ने जा रहे थे। रास्ते में नोनाही गांव में ठंड लगने की बात बताते हुए अलाव तापने के लिए बाइक रोकी। बाइक से उतरते ही वे गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वार्ड सदस्य की मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया। उनकी मौत से पूरे पंचायत में दुख की लहर दौड़ गई है।
0 Comments