सीतामढ़ी में हथियार, गांजा और शराब के साथ तस्कर भी धराया-
सोनबरसा: कन्हौली थाना क्षेत्र के माधोपुर एसएसबी कैंप इंचार्ज एसआई रवि कांत के नेतृत्व में जवानों ने इंडो - नेपाल बॉर्डर से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक किलो गांजा तथा 120 बोतल नेपाली शराब के साथ बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के संग्राम फंदह गांव निवासी लक्ष्मी साह के पुत्र चंदन कुमार 30 तथा सहियारा थाना क्षेत्र के मिस्रिया टोला वार्ड नंबर 5 निवासी उदय सिंह के पुत्र विशाल सिंह शामिल है. इसकी जानकारी देते हुए कैंप इंचार्ज ने बताया कि बॉर्डर पिलर संख्या 333 / 54 के समीप दोनों युवक बाइक पर नेपाल से शराब व गांजा लेकर भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश किया जहां जवानों ने उसे पकड़ लिया। तलाशी के क्रम में एक देसी कट्टा और दो राउंड जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। जब्त सभी सामग्रियों के साथ गिरफ्तार दोनों तस्कर को आगे की कार्रवाई के लिए मंगलवार की शाम कन्हौली थाना को सुपुर्द किया। जहां प्राथमिकी के बाद बुधवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद जेल भेज दिया गया है।
0 Comments