Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी के एक ही पंचायत में 3 दिनों के अंदर दो फर्नीचर की दुकानें जलकर हुई राख. क्या यह महज एक घटना है

बाजपट्टी: बेलहिया पंचायत निवासी खुशीलाल ठाकुर के फर्नीचर दुकान में मंगलवार की देर रात आग लग गई . यह प्रतिष्ठान बेलहिया चौक पर है. इस घटना में पलंग, कुर्सी, टेबल एवं काम करने वाले औजार हथियार तथा मोटर को लेकर 12 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गए. इसको ले अंचलाधिकारी भोगेंद्र यादव को आवेदन दिया गया है. जिसमें आग लगने की कोई वजह नहीं बताई गई है. सीओ ने कहा कि आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है. सरकारी प्रावधान को ध्यान में रखते हुए जांच की जाएगी.











बाजपट्टी: बेलहिया निवासी सद्दाम उर्फ बबलू हत्याकांड के मुख्य आरोपी बेलहिया गांव निवासी रामफल ठाकुर का घर रविवार की देर रात आग के हवाले जो गया.  इस घटना में उसका दुकान को जलकर राख हो गया.  गौरतलब है कि शनिवार की रात रामफल के दुकान से शराब बरामद हुई थी. जिसमें उसकी पुत्री को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. स्थानीय लोगों की माने तो इस आगजनी का सद्दाम उर्फ बबलू के मौत से संबंध है. पुलिस की चौकशी के बावजूद हत्याकांड के मुख्य आरोपी के घर को एवं प्रतिष्ठान को जलाया जाने से इलाके में डर एवं भय का माहौल व्याप्त है. इसकी सूचना मिलते ही वहां पर पुलिस पदाधिकारी एवं चौकीदार को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है.

Post a Comment

0 Comments