Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी में हुई मौत के सर पर चोट का निशान - जानिए कहां हुई?? घटना

 

बाजपट्टी में हुई मौत के सर पर चोट का निशान - जानिए कहां हुई?? घटना



बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के मधुबन बसहा पंचायत के गेनपुर में बुधवार को एक 30 वर्षीय युवक किए शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक की पहचान गेनपुर निवासी रामजीवन महतो के रूप में की गई है. ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार की रात को उसे सही सलामत देखा गया है. परंतु बुधवार की दोपहर के बाद उसे उसके घर के पास ही मृत देखा गया. इसकी सूचना जब पुलिस को दी गई तो पुपरी डीएसपी विनोद कुमार एवं इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां शव के माथा के पिछले हिस्से पर चोट का निशान देखा गया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के घर में है उसके माता-पिता नहीं रहते थे इसलिए ग्रामीणों ने ही पुलिस को सूचना दी.


फोटो - घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी एवं इंस्पेक्टर




Post a Comment

0 Comments