Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी ट्रैक्टर के पलटने से चालक की हुई मौत जानिए कहां की घटना

 

ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत- 



नानपुर(सीतामढ़ी प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर):- थाना क्षेत्र के बिरार 12 नंबर वार्ड में खेत जोतने जा रहें ट्रेक्टर टेम्पो को साइड देने के चक्कर में सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। जिसमें दबने से चालक की मौत हो गई तथा एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसकी स्थिति चिंताजनक है। मृत चालक की पहचान बिरार पंचायत के मुखिया शाहिना प्रवीण के 24वर्षिय पुत्र मो आमिर के रूप में की गई है। जब जख्मी की पहचान बिरार गांव के ही मो दिलशाद उम्र 22 वर्ष पिता जमील अहमद के रूप में की गई है। जिसका इलाज सीतामढ़ी शहर के एक नीजी क्लिनिक में चल रहा है। जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना सुबह लगभग दस बजे की है। जब मुखिया शाहिना प्रवीण के ट्रेक्टर के ड्राइवर को प्रतिदिन की भांति ट्रेक्टर लेकर जाना था। परन्तु आज सुबह ड्राइवर ने मुखिया पुत्र मो आमिर को बताया कि आज हमारी तबीयत ठीक नहीं है। मो आमिर ने ड्राइवर को दवा खरीदने के पैसे देकर बोला की दवा दूकान से दवा मंगवा कर खाकर आज आप आराम किजिए। आज खेतों की जुताई करने के लिए मैं ट्रेक्टर ले जा रहा हूं। मो आमिर अपने साथी मो दिलशाद के साथ ट्रेक्टर में रोटावेटर लगाकर खेतों की जुताई करने के लिए घर से निकला। ईदगाह के पास पहुंचा तभी सामने से एक टेम्पो गाड़ी आ गया। टेम्पो को साइड देने लगा तभी रोटावेटर लगा ट्रेक्टर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। जिसमें दोनों युवक दब गया। आसपास के लोग पहुंच कर दोनों को निकाला और दोनों को सीतामढ़ी डाक्टर के यहां ले गया। जहां मो आमिर की डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं अपने पुत्र के वियोग में मुखिया शाहिना प्रवीण का रो-रोकर बुरा हाल है। बार बार बेहाश हो जा रही थी। लोग उन्हें होश में ला रहे थे परन्तु पुनः वेहोश हो जा रही थी। दूसरी ओर पिता मो जूगनू की आंखें एक टक अपने पुत्र को निहार रही थी। मो आमिर गांव में बड़ा ही दुलारा था और सबका चहेता था। इस कारण वह गांव में लोकप्रिय था। आगामी जनवरी माह में गांव के ही एक लड़की से मो आमिर की शादी होने वाला था। घर में शादी की तैयारी भी चल रही थी। 



घटना की जानकारी होने के बाद स अ नि राकेश झा पहुंचे। परन्तु परिजन पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही माननीय विधायक मुकेश कुमार यादव, पूर्व प्रमुख सह मुखिया रिंकू देवी ,प्रमुख प्रतिनिधि अनुपम कुमार बमबम, उप प्रमुख मोज्जमिल हुसैन, पूर्व प्रमुख सह राजद प्रखंड अध्यक्ष जाकिर हुसैन, पंसस मोहम्मद जाकिर हुसैन, विनय कुमार यादव, शहजाद अंसारी, संतोष पासवान , राकेश कुमार, मो बाबर अली, जर्जीस अहमद लाडले सहित अन्य लोगों ने शोक व्यक्त की है।



Post a Comment

0 Comments