Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

आपके शहर में सीएसपी संचालक से 3:30 लाख की दिनदहाड़े लूट

आपके शहर में सीएसपी संचालक से 3:30 लाख की दिनदहाड़े लूट- 



सीतामढ़ी में बीती रात सीएसपी संचालक से 3.50 लाख

की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना रुन्नीसैदपुर

थाना क्षेत्र के थुम्मा- बेलाही नीलकंठ पथ की है। जहां पहले

से घात लगाकर बैठे हथियारबंद बदमाशों के द्वारा सीएसपी

संचालक से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।

सीएसपी संचालक सोनू कुमार झा रूनीसैदपुर थाना क्षेत्र के

अथरी गांव का रहने वाला है।

बेलसंड में चलाता है सीएसपी

पीड़ित सीएसपी संचालक ने बताया कि वह बेलसंड के

परतापुर चौक पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा का ग्राहक सेवा

केंद्र संचालित करता है। बीते दिन शुक्रवार की शाम

जिलामुख्यालय डुमरा के बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से

करीब 3.50 लाख की निकासी किया। फिर पीड़ित युवक

सीएसपी के लिए परतापुर निकल गया था। देर शाम थुम्मा -

बेलाही पथ पर पूर्व से घात लगाए बाइक सवार तीन बदमाशों

ने रोका। फिर हथियार का भय दिखाकर रोका और इसके

बाद बाइक की डिक्की में रखे रुपए लूट कर फरार हो गए।



घटना कि सूचना पर पहुंची पुलिस

वही घटना के बाद जब तक पुलिस को सूचना मिली तब

तक काफी देर हो चुकी थी। घटना के बाद थानाध्यक्ष विजय

यादव घटनास्थल पहुंचे। जहां मामले की छानबीन की। वही

सीएसपी संचालक के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज

की गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने

बताया कि पुलिस बदमाशों की पहचान में जुटी हुई है। जल्द

ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments