आवास सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया-
सीतामढ़ी में आवास योजना में चल रहे भ्रष्टाचार का वीडियो
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां एक
तरफ हर बुधवार और गुरुवार को वरीय अधिकारी गांव में
चल रहे योजनाओं की जांच कर रहे हैं, फिर भी भ्रष्टाचार के
मामले सामने आ रहे हैं ।
रिश्वत लेने का वीडियो हो रहा वायरल
यह वायरल वीडियो सीतामढ़ी के रुनीसैदपुर प्रखंड का है,
जहां पंचायत में आवास सहायक द्वारा एक लाभार्थी से
रिश्वत लिया जा रहा है। वहीं इस पूरे मामले का वीडियो
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल
वीडियो में देख जा रहा है कि आवास सहायक एक महिला
से पैसे की मांग कर रहे हैं और महिला भी उसको रिश्वत दे
रही है। वायरल वीडियो में एक स्टाफ की पहचान मोरसंड
पंचायत के पूर्व आवास सहायक हरि किशोर मिश्रा के रूप
में हुई है, जबकि दूसरे स्टाफ की पहचान आवास सहायक
सुधीर कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो रून्नीसैदपुर दक्षिणी
के वर्तमान में आवास सहायक हैं। इस संबंध में बीडीओ
सुनील कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है,
जिसमें सुधीर सिंह की पहचान की गई है। अन्य एक की
पहचान की जा रही है। वीडियो के जांच के बाद कारवाई की
जाएगी
0 Comments