अवैध क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग का छापा-
बाजपट्टी : शनिवार को रसलपुर एवं पिपराढी बाजार पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर विकास कुमार की अगुआई व भीबीडीएस नवीन कुमार, एसटीएस मो शाकिर एवं बाजपट्टी थाना से अनिरुद्ध कुमार के साथ मिलकर अवैध चल रहे क्लिनिक की छापेमारी की गई. जिसमें रसलपुर बाजार के डॉक्टर मनोज कुमार के क्लीनिक पर छापेमारी की गई. जहां से डॉक्टर फरार थे. वही डॉक्टर एस पी यादव के भी क्लीनिक पर छापेमारी दस्ता पहुंची लेकिन वहां से भी डॉक्टर फरार थे.
- जबकि पिपराढ़ी बाजार पर जब जनता क्लीनिक में जांच दस्ता पहुंची तो डॉक्टर रामनाथ यादव आनन-फानन में क्लीनिक बंद किए बिना ही फरार हो गए जिसके बाद जांच की गई और अवैध रूप से क्लीनिक चलाए जाने तथा मरीजों का उपचार किए जाने को लेकर क्लीनिक को सील कर दिया गया.
- चिकित्सा पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि यह छापेमारी जिला पदा
धिकारी के निर्देश के आधार पर की जा रही है और यह छापेमारी अभी जारी रहेगी.
धिकारी के निर्देश के आधार पर की जा रही है और यह छापेमारी अभी जारी रहेगी.
- कागजातों की जांच करने के लिए सील किए गए क्लीनिक को बाजपट्टी पीएचसी में आकर कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया. इस जांच दस्ता में बिहार पुलिस के महिला एवं पुरुष जवान भी शामिल थे.
0 Comments