ई० मुंद्रिका प्रसाद सिंह का आकस्मिक निधन
पर शोक संदेश
कल देर रात पूर्व कार्यपालक अभियंता इंजीनियर मुंद्रिका प्रसाद सिंह का आकस्मिक निधन से फतुहा में शोक की लहर है । ई० साहब सामाजिक रूप से फतुहा के लोगों से जुड़े थे । अचानक हुए इस घटना से लोग स्तब्ध हैं।
स्थानीय विधायक सह् मंत्री खान एंव भूत्तव विभाग डा० रामानन्द यादव , विधायक अनिरुध यादव ,श्यामनंदन कुमार यादव, प्रदेश महासचिव राजद मोहम्मद कुदुस नगर राजद अध्यक्ष दयानंद प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार मुखिया उपेन्द्र यादव प्रोफेसर रमेश कुमार अवधेश कुमार प्रोफेसर जवाहर सिंह गीगल सिंह , महेंद्र प्रसाद ,राम प्रसाद यादव ,दीनानाथ मनोज कुमार यदुवंशी अपलेन्दु कुमार मनोज कुमार ने इनके आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।
0 Comments