Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

जानिए सीतामढ़ी के किस बॉर्डर से टाटा सुमो में मिला 18 बोरा शराब

 

जानिए सीतामढ़ी के किस बॉर्डर से टाटा सुमो में मिला 18 बोरा शराब- 



सोनबरसा:  कन्हौली थाना अध्यक्ष राम निवास प्रसाद व शस्त्र बलों  ने गुप्त सूचना के अधार पर बुधवार की रात्रि में मुशहरनिया गांव के तीनमुहान मोर के समीप पर नाकाबंदी कर नेपाल से आ रही भारतीय सीमा क्षेत्र में एक टाटा सुमो गाड़ी की को रोकर जांच किया जिसमें भारी मात्रा में नेपाली सौफी शराब को  जब्त किया। और टाटा सूमो में सवार एक तस्कर को पकड़ा तस्कर की पहचान सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के कोर्ट बाजार निवासी बच्चू दुबे का पुत्र छोटे दुबे के रूप में कि गई। थाना अध्यक्ष राम निवास ने बताया कि टाटा सुमो में जुट के 18 बोरा में अलग अलग 300 एम एल का 2160 बोतल बरामद की गई। वाहन सहित तस्कर के विरुद्ध  उत्पाद अधिनियम धारा के तहत  मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 



Post a Comment

0 Comments