गणितज्ञ रामानुजन टैलेंट सर्च परीक्षा में सोनबरसा के चन्द्र प्रकाश को वित्त मंत्री ने किया पुरस्कृत-
बिहार काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी तारामंडल पटना द्वारा आयोजित राष्ट्रीय गणित दिवस 2022 के अंतर्गत श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में प्रखण्ड के बसतपुर निवासी चन्द्र प्रकाश जिला में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।प्रथम स्थान वाइब्रेंट पब्लिक स्कूल के सत्यम स्वराज को प्रथम स्थान मिला हैं।उच्च माध्यमिक विद्यालय इंदरवा के अष्टम वर्ग के छात्र चंद्र प्रकाश पूर्व जिला पार्षद इंदु देवी व समाजसेवी बीरेंद्र कुमार यादव के पुत्र हैं।प्रकाश ने 10 दिसम्बर को जौनीपुर पॉलीटेक्निक कॉलेज में टैलेंट सर्च परीक्षा दिया था।विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, पटना अंतर्गत बिहार काउंसिल आन साइंस एंड टेक्नोलाजी, पटना के द्वारा गणित के प्रति बच्चों में रुझान बढ़ाने के लिए किए जा रहे समुचित प्रयास के तहत यह परीक्षा ली गई थी। जिसमें राज्य भर में 1,41,272 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराया था और 66,020 बच्चे शामिल हुए। तीनों लेवल पर प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले 80 जिला टापरों को पटना बुलाया गया था।जिला स्तर पर उतीर्ण प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को गणित दिवस के अवसर पर गुरुवार को ज्ञान भवन पटना में बिहार सरकार के वित्त ,वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया।।प्रधानाध्यापक भिखारी महतो ने बताया कि प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम ऑफिसियल साइट पर घोषित किया गया है।प्रकाश के सफलता पर प्रधानाध्यापक समेत विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने बधाई दी है।प्रकाश ने बताया कि स्कूल की प्राचार्य और अन्य शिक्षकों ने भी प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया। आज उसी का परिणाम है कि मेरी मेधा को सम्मान मिला है।उसने शैलेंद्र कुमार अवर श्रेणी लिपिक संस्कृति मंत्रालय (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग) के हौसला अफजाई के चलते ही इस मुकाम तक पहुंचने की बात बताई।इसमें गुरुजनों का मार्गदर्शन भी शामिल हैं।आगे वह आईएएस की तैयारी करना चाहता हैं।
0 Comments