Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी में पंजाब नेशनल बैंक सीएसपी में घुसकर घटना को अंजाम - कानून व्यवस्था पर अपराध है हावी

 सीतामढ़ी में पंजाब नेशनल बैंक सीएसपी में घुसकर घटना को अंजाम - कानून व्यवस्था पर अपराध है हावी



सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र के भलोहिया में बाइक सवार दो बदमाशों ने सीएसपी के अंदर घुस कर 53 रुपये और मोबाइल लूट लिया है। संचालक मुरारी प्रसाद श्रीवास्तव के मुताबिक दोपहर में स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया है।संचालक ने बताया कि दोनों उनके सीएसपी के अंदर घुस गए और एक ने हाथ में पिस्तौल तानकर धमकी दी और दूसरा पैकेट में रुपए रखने लगा। 2 से 3 मिनट के अंदर वारदात को अंजाम दिया गया है। 53 हज़ार रुपये एवं एक मोबाइल फोन की लूट हुई है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों बदमाशों की उम्र करीब 16 से 20 वर्ष के बीच थी। घटना के बाद दोनों नेपाल की ओर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष लाइक अहमद के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments