Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

तेली टोल की अग लग्गी पीड़ित को सीओ ने दिलाई राहत राशि



 



बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के बनगाँव उत्तरी तेली टोल में रविवार की देर शाम लगी भीषण आग से दो परिवारों को काफी नुकसान हुआ. यह नुकसान वैसे तो लाखों में है परंतु सरकारी नियमानुसार सोमवार को अंचलाधिकारी भोगेंद्र यादव ने राजा शाह एवं उमेश शाह को तत्कालीन राहत के लिए प्रति परिवार 9,800 रु की राशि प्रदान की. इससे वस्त्र बर्तन एवं भोजन की व्यवस्था की जा सके.





Post a Comment

0 Comments