Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

रसलपुर में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख

 रसलपुर में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख- 



बाजपट्टी:  थाना क्षेत्र के रसलपुर वार्ड 8 निवासी राकेश मुखिया व उसके भाई सिकंदर मुखिया के घर गुरुवार की देर रात आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दोनों का घर जलकर राख हो गया. ग्रामीणों की मदद से रात में आग को बुझाया गया. 



- इस दौरान दो बकरी, 10 क्विंटल गेहूं, 2 क्विंटल चावल सहित राशन के सभी सामान जलकर राख हो गए. पलँग, ट्रंक में रखा सामान, गहना एवं कपड़ों को मिलाकर एक लाख बीस हजार तथा तीस हजार नकद भी जलकर राख हो गया. अन्य सामानों की कीमत साठ हजार बताई जा रही है. कुल मिलाकर दो लाख रु से अधिक की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. इसको ले अंचलाधिकारी भोगेंद्र यादव घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को भरसक मदद का आश्वासन दिया. सरकारी नियमों के दायरे में रहकर जो भी मदद संभव होगा दिया जाएगा. पीड़ितों ने आवेदन देकर अपने हुए नुकसान की जानकारी अंचला अधिकारी को दी. 




Post a Comment

0 Comments