निःशुल्क स्वास्थ्य व नेत्र जांच शिविर का आयोजन - डॉ सुबोध कुमार महतो -
सोनबरसा: ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर ) प्रखंड क्षेत्र के जयनगर पंचायत स्थित कचहरी गांव निवासी डॉ सुबोध कुमार महतो द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर अपने पैतृक गांव में लगाया गया। जहां शिविर में नि:शुल्क स्वास्थ्य व नेत्र जांच कर दवा भी मुफ्त में दी गई। शिविर में डॉ सुबोध ने स्वयं दर्जनों मरीज को जांच कर दवा दी। वहीं चर्म रोग विशेषज्ञ डाक्टर प्रियंका ने 62 चर्म रोगी को देखने के पश्चात दवा दिया।वहीं डॉ सुबोध के पहल पर आचार्य सुदर्शन लायंस सेन्ट्रल आई हास्पिटल की टीम ने नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में कचहरीपुर, बनरझुला, मढिया, तिलंगही, जयनगर, दोस्तिया, जमुआहा, घुरघुरा, मयूरवा, रोहुआ, कोहबरवा के 240 महिला पुरूष ने अपने आंख की जांच कराई। डाक्टर सुबोध ने बताया शिविर में निःशुल्क जांच के साथ साथ दवा, लेंस, चश्मा, ऑपरेशन सभी आचार्य सुदर्शन लायंस सेन्ट्रल आई हास्पिटल के द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। आई हास्पिटल की टीम ने बताया कि 240 लोगों को देखा गया, जिसमें 45 लोगों में मोतियाबिंद पाया गया। 45 मोतियाबिंद पाये गए मरीज का ऑपरेशन 09 दिसंबर को डुमरा रोड स्थित आचार्य सुदर्शन लायंस सेन्ट्रल आई हास्पिटल में डाक्टर पुनीत कुमार के द्वारा किया जाएगा। डाक्टर सुबोध ने कहा कि ग्रामीण इलाकें के लोग किसी कारण निजी क्लीनिक तक नही पहुंच पाते हैं, शिविर के माध्यम से उन लोगों को निःशुल्क नेत्र संबंधी चिकित्सा उपलब्ध कराना है। सेवानिवृत बीडीओ घनश्याम महतो एवं शिक्षक राम बाबू महतो ने कहा कि डाक्टर सुबोध, डॉ प्रियंका, आई हास्पिटल की टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में निःशुल्क शिविर एवं दवा उपलब्ध कराना निसंदेह पुनित कार्य है। संसाधन की कमी के कारण गरीब एवं असहाय जो निजी क्लीनिक नही जा सकते थे, उन्हें चिकित्सीय सुविधा उनके गांव में ही मिल गया। मौके पर शाखा प्रबंधक संतोष कुमार, वार्ड सदस्य विजय राय, राम बलम महतो, राम प्रगास महतो, केवल राय, नरेंद्र यादव, संतोष कुमार महतो समेत बड़ी संख्या में महिला पुरूष मौजूद थे।
0 Comments