बाजपट्टी : शनिवार को आदर्श म वि मधुबन में प्रधानाध्यापक द्विजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जिसमे बच्चों को हाथ धुलाई और खुले में शौच नहीं करने की जानकारी दी गई. भोजन से पहले और शौच से आने के बाद साबुन से हाथ धोने से 80%बीमारियों से बचाव हो सकता है. इसलिए हम सब स्वस्थ रहने के लिए इस नियम का पालन करें . हाथ धुलाई के तरीका बताया गया और मॉक ड्रिल कराकर समझाया गया. खुले में शौच नहीं करने और शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया और समाज को जागरूक करने को कहा गया. रामानुजम मैथ टैलेंट परीक्षा में शामिल होने के लिए 26बच्चे ने परीक्षा केंद्र डुमरा के लिए प्रस्थान किया. मौके पर शिक्षक विकाश कुमार ,असलम आज़ाद,अल्तमस वहाब खां सीरत जहा, आरती कुमारी, विभा कुमारी, सुनीता कुमारी, कुमारी रंजना, क्षमा कुमारी पाल, शबनम कुमारी आदि मौजूद थे.
0 Comments