ऑटो बाइक।टक्कर में मौ*त
सीतामढ़ी : प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर : सोनबरसा थाना क्षेत्र के दोस्तीया गांव के समीप एन एच 77 पुलिया पर सोमवार के दोपहर में एक मोटरसाइकिल व टेम्पो के आमने सामने जबरदस्त टक्कर में चार व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया जिसमें घायलों को इलाज हेतु स्थानीय सीएचसी लाया गया। जहां डाक्टर ने दो व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया । और दो घायल को स्थिति गंभीर देखते हुए सीतामढ़ी रेफर किया गया। दो मृत युवक में एक की पहचान की गई है। पहचान युवक बेला थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 नरंगा गांव निवासी विनोद राम के 21 वर्षिय पुत्र रजनिश राम व एक घायल सोनबरसा वार्ड 12 निवासी राम एकवाल राम पुत्र संतोष राम के रुप में की गई। भुतही ओपी प्रभारी रविकांत कुमार ने बताया कि मृतक के मोबाइल पर आए फोन के मुताबिक दुसरा मृत मोटरसाइकिल सवार शिव कुमार शर्मा के पुत्र अभय कुमार व घायल धर्मेंद्र कुमार शर्मा रीव कुमार के रूप में की गई है। और घर थाना बार बार पुछने नहीं बताया गया। मालूम हो रजनिश राम व शाला संतोष राम लुधियाना से घर वापसी के लिए सीतामढ़ी टेम्पो से आ रहा था उसी अज्ञात मोटरसाइकिल बिना नंबर के सोनबरसा से सीतामढ़ी की ओर जा रहा था तो दोस्तीया गांव के समीप आमने सामने टक्कर मार दी। थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि एक युवक पहचान नहीं हो सकी है और लावारिश अवस्था में पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है दुसरा रेफर युवक रीव कुमार को सीतामढ़ी से पटना के लिए भेजा गया है।
0 Comments