बाजपट्टी में मनाई गई बोधायन जयंती । कई महत्वपूर्ण घोषणाएं -
बाजपट्टी : बनगांव गोट स्थित बोधायन मंदिर में मंगलवार को बोधायन जयंती कार्यक्रम मनाया गया. इस दौरान धूमधाम से पूजा अर्चना की गयी. श्रद्धालुओं द्वारा सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई. महंत जनार्दन दास, कथावाचक वेदांती नंदन, पुजारी व उत्तराधिकारी शिवम दास, पंडित रंजन शुक्ला के अलावा दूर दूर से आए साधु संतों ने मानसरोवर की परिक्रमा की तथा मंदिर पर अपना माथा टिकाया.
- परिसर स्थित वटवृक्ष की पूजा की गई तथा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ध्वजारोहण किया गया.
- इस दौरान सभा को भी आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आए विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर पूर्व, मंत्री पूर्व मंत्री रंजू गीता , लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह के अलावा दर्जनों वक्ताओं ने सभा संबोधित किया. सभापति श्री ठाकुर ने अपने इच्छित कोष से भंडारा कक्ष तथा सन्त कक्ष बनाए जाने का आश्वासन दिया. पूर्व मंत्री डॉ रंजू गीता ने बोधायन मंदिर के सुंदरीकरण के लिए लंबित कार्यक्रमों को मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी से आदेश प्राप्त कर जल्द से जल्द कराने की बात कही और मुख्यमंत्री ने भी इन कार्यों को किए जाने का आश्वासन दिया.
- बोधायन मंदिर प्रवेश द्वार की आधारशिला रखी गई वहीं दूसरी तरफ मंदिर के संस्थापक सार्वभौम वासुदेवाचार्य के मूर्ति का अनावरण किया गया.
- सायंकाल में कथावाचक वेदांती नंदन द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा. इसके लिए भक्तों के लिए भीड़ भरी हुई है. महाप्रसाद व भंडारा की भी व्यवस्था की गई है. बता दें कि जयंती का यह कार्यक्रम पिछले 7 दिनों से वेदांती नंदन द्वारा कथा वाचन करके कराया जा रहा है जिसका आज मंगलवार को अंतिम दिन रहा.
- मौके पर विमल शुक्ला, सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, प्रमुख अफ़ज़ल आलम, उप प्रमुख सुधीर कुंवर, मुखिया पूजा सिंह, सुनील कुमार सुमन, धीरेंद्र कुंवर, हरिमोहन झा, शशि रंजन सुमन, राम स्नेही पांडे, सियनन्दन सिंह, जय प्रकाश उर्फ संजय, जय प्रकाश, राम प्रवेश कुंवर, रंजन कुमार सहित अनेको लोग उपस्थित थे.
बाजपट्टी : बनगांव गोट स्थित बोधायन मंदिर में मंगलवार को बोधायन जयंती कार्यक्रम मनाया गया. इस दौरान धूमधाम से पूजा अर्चना की गयी. श्रद्धालुओं द्वारा सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई. महंत जनार्दन दास, कथावाचक वेदांती नंदन, पुजारी व उत्तराधिकारी शिवम दास, पंडित रंजन शुक्ला के अलावा दूर दूर से आए साधु संतों ने मानसरोवर की परिक्रमा की तथा मंदिर पर अपना माथा टिकाया.
- परिसर स्थित वटवृक्ष की पूजा की गई तथा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ध्वजारोहण किया गया.
- इस दौरान सभा को भी आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आए विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर पूर्व, मंत्री पूर्व मंत्री रंजू गीता , लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह के अलावा दर्जनों वक्ताओं ने सभा संबोधित किया. सभापति श्री ठाकुर ने अपने इच्छित कोष से भंडारा कक्ष तथा सन्त कक्ष बनाए जाने का आश्वासन दिया. पूर्व मंत्री डॉ रंजू गीता ने बोधायन मंदिर के सुंदरीकरण के लिए लंबित कार्यक्रमों को मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी से आदेश प्राप्त कर जल्द से जल्द कराने की बात कही और मुख्यमंत्री ने भी इन कार्यों को किए जाने का आश्वासन दिया.
- बोधायन मंदिर प्रवेश द्वार की आधारशिला रखी गई वहीं दूसरी तरफ मंदिर के संस्थापक सार्वभौम वासुदेवाचार्य के मूर्ति का अनावरण किया गया.
- सायंकाल में कथावाचक वेदांती नंदन द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा. इसके लिए भक्तों के लिए भीड़ भरी हुई है. महाप्रसाद व भंडारा की भी व्यवस्था की गई है. बता दें कि जयंती का यह कार्यक्रम पिछले 7 दिनों से वेदांती नंदन द्वारा कथा वाचन करके कराया जा रहा है जिसका आज मंगलवार को अंतिम दिन रहा.
- मौके पर विमल शुक्ला, सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, प्रमुख अफ़ज़ल आलम, उप प्रमुख सुधीर कुंवर, मुखिया पूजा सिंह, सुनील कुमार सुमन, धीरेंद्र कुंवर, हरिमोहन झा, शशि रंजन सुमन, राम स्नेही पांडे, सियनन्दन सिंह, जय प्रकाश उर्फ संजय, जय प्रकाश, राम प्रवेश कुंवर, रंजन कुमार सहित अनेको लोग उपस्थित थे.
0 Comments