Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी में अवैध नर्सिंग होम चलाने वालों की अब खैर नहीं की जा रही छापेमारी

सुरसंड में सभी अवैध नर्सिंग होम पर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी कर सील कर दिया गया-


 

सुरसंड प्रखंड में डीएम मनेश कुमार मीणा व सिविल सर्जन ने प्रखंड में अवैध नर्सिंग होम के बेरोकटेक पर जारी को जांच कर।कार्रवाई करने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर के सिंह को मिला।आदेश मिलते ही चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ0 आर के सिंह ने एक टीम गठन किया।गठन में डॉ0 लालू कुमार,डॉ0 राय राजेश कुमार, दंडाधिकारी सह सीओ संजय कुमार स्वास्थ्य कर्मी अजित कुमार, विनोद कुमार, अमन कुमार, शैलेन्द्र कुमार, स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश्वर राम व विधि व्यवस्था में प्रभारी थाध्यक्ष रामलगन यादव, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक जेपी यादव व शस्त्र बल टीम में शामिल थे।

इस स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई से अर्से बाद ही सही आखिरकार वैसे अस्पतालों पर प्रशासन का डंडा चला। मंगलवार को मुख्यालय स्थित दो नर्सिंग होम को सील कर दिया गया। जिन नर्सिंग होम को सील किया गया उनमें कुंती हॉस्पिटल खान क्लिनिक, के नाम शामिल हैं,

वही आस्था हॉस्पिटल व मां सुगन्ध हॉस्पिटल में टीम पहुंचे तो चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ0 आरके सिंह आस्था हॉस्पिटल के डा0 केशव कुमार व मां सुगंधा में डॉ0 लालू कुमार को कहे कि 10 दिनों के अंदर हॉस्पिटल के रजिशटेशन कराकर हॉस्पिटल से सम्बन्धित सभी कागजात सीएचसी को उपलब्ध कराए। चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी श्री सिंह ने कहा है कि झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा नर्सिंग होम के संचालन की शिकायत मिल रही थी।इसपर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 ए के झा ने आठ दिसम्बर 2022 को प्रखंड अवैध नर्सिंग होम की जांच कर फर्जी झोला छाप डाक्टर के विरुद्ध सभी समाग्री की जप्त करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज प्रतिवेदन में भेजे। पूछताछ में यह भी सामने आया था कि पूर्व में गलत तरीके से निजी स्वार्थ के कारण मापदंड को पूरा नहीं करने वाले अस्पतालों का भी निबंधन किया गया था।पहले एक वर्ष पूर्व में अवैध हॉस्पिटल को तत्काल सील करने का दिया गया था आदेश इसके बाद तत्कालीन सिविल सर्जन ने मात्र एक हॉस्पिटल को शील डीएम मनेश कुमार मीणा के निर्देश पर सिविल सर्जन अवैध नर्सिंग होम को तत्काल सील करने का आदेश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया था। सिविल सर्जन ने तीन दिन के अंदर कृत कार्रवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया था।आखिरकार सीएस के निर्देश का अनुपालन शुरू किया गया है। छापेमारी में आधा दर्जन अवैध हॉस्पिटल अपना अपना बंद कर फरार हो गया। इस छापेमारी से हरकम मच गया है।



मचा हड़कंपसुरसंड में तीन नर्सिंग होम अवैध होने के आरोप में किया गया सील।अवैध नर्सिंग होम को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ के नेतृत्व में चल रहे तकरीबन एक दर्जन अवैध नर्सिंग होम पर छापेमारी की गई।

Post a Comment

0 Comments